इमेज बनाना

Earth Studio में ब्राउज़र से तस्वीरों का संग्रह पाने की दो अलग-अलग विधियां हैं: स्थिर इमेज के लिए स्नैपशॉट और ऐनिमेशन के लिए इमेज बनाना.

एक फ़्रेम वाले स्नैपशॉट

स्नैपशॉट बटन Earth Studio से स्थिर इमेज निर्यात करने का सबसे तेज़ तरीका है. जब आप स्नैपशॉट लेते हैं तो आपके मौजूदा व्यू की तुरंत एक इमेज बनाई जाती है और प्रोजेक्ट सेटिंग में दिए गए रिज़ॉल्यूशन के हिसाब से एक .jpg फ़ाइल के रूप में डाउनलोड की जाती है.

इमेज बनाने के चरण

ऐनिमेशन के लिए Earth Studio क्लाइंट-साइड इमेज बनाने की एक मज़बूत सुविधा देता है. इमेज बनाने के सेटअप को एक्सेस करने के लिए, इमेज बनाएं बटन पर क्लिक करें.

सेट अप करना

बाईं और आपके फ़ाइनल आउटपुट की झलक होती है, जो आपके कार्य-क्षेत्र की फ़्रेम सीमा तक सीमित होती है. यह ज़्यादा भरोसेमंद झलक नहीं है—इसका इस्तेमाल मोटे तौर पर दिए गए दिशा-निर्देशों के रूप में करें, ताकि इसके ज़रिए आप दोबारा यह जाँच सकें कि आपके ऐनिमेशन में सब कुछ सही तरह से क्रॉप किया गया है और काम उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ रहा है.

दाईं ओर इमेज बनाने की सेटिंग हैं, जिनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है. इमेज बनाने की तैयारी पूरी करने के बाद अपनी फ़ाइल का नाम डालें और 'शुरू करें' को दबाएं.

इमेज बनाना

इमेज बनाने के लिए, Earth Studio ऐनिमेशन के हर फ़्रेम में जाकर उसे आपके स्थानीय फ़ाइल सिस्टम में सेव करता है. अगर बनाई गई इमेज बंद हो जाती है या छोड़ दी जाती है, तो अगली बार Earth Studio खोलने पर आप उसी इमेज को फिर से पा सकते हैं. ध्यान दें कि इमेज बनाने की रफ़्तार आपके इंटरनेट कनेक्शन पर बहुत ज़्यादा निर्भर करती है. आपका इंटरनेट कनेक्शन जितना तेज़ होगा, आपका ऐनिमेशन भी उतनी तेज़ी से तैयार होगा.

सभी फ़्रेम बनने के बाद, इमेज क्रम को एक ज़िप में कंपाइल किया जाता है और उसे Chrome उपयोगकर्ता की तय की गई डाउनलोड डायरेक्टरी में डाउनलोड कर लिया जाता है. अगर आपने इमेज के किसी सीक्वेंस को वीडियो में कभी नहीं बदला है, तो Adobe Media Encoder या Adobe After Effects आज़माकर देखें.

इमेज तैयार करने की पूरी प्रक्रिया आपके ब्राउज़र में होगी. इसका मतलब अगर आप क्रोम से बाहर निकल जाते हैं, तो इमेज बनाने की प्रक्रिया काम नहीं करेगी. इमेज बनाने से जुड़ी संभावित दिक्कतों से बचने के लिए Earth Studio आपकी Chrome विंडो का फ़ोकस वाला टैब होना चाहिए. अगर आप इमेज बनाने के दौरान वेब को ब्राउज़ करना चाहते हैं तो एक नई विंडो खोलें.

इमेज बनाने की सेटिंग

Destination

The local directory on your computer where the rendered project will be saved into. Before the rendering starts the browser will ask for special permission to read and write files to the selected directory on your file system.

The directory only needs to be selected once unless the directory is moved around or removed from your file system.

फ़्रेम

इमेज बनाने के लिए प्रोजेक्ट की फ़्रेम सीमा. डिफ़ॉल्ट रूप से यह आपके प्रोजेक्ट के कार्य-क्षेत्र से मेल खाती है.

आकार बदलना

अपनी इमेज के आउटपुट आयाम बदलें. आसपेक्ट रेशियो या चौड़ाई-ऊंचाई के अनुपात को डिफ़ॉल्ट रूप से बनाए रखा जाता है, लेकिन इसे अलग किया जा सकता है और बदला जा सकता है. नए आयामों को दिखाने के लिए झलक डायनैमिक रूप से अपडेट होगी.

बदले हुए आकार वाले आयामों को अलग करने से आपके ऐनिमेशन का क्रॉप किया गया हिस्सा पूरी तरह से बदल जाएगा. ऐसी चीज़ें भी फ़्रेम में आ सकती हैं जो पहले फ़्रेम में नहीं थीं या फिर इसका उल्टा भी हो सकता है. इसलिए सावधानी से आकार बदलें.

एट्रिब्यूशन सेटिंग

यह नियंत्रित करती है कि आपके बनाए गए फ़्रेम पर एट्रिब्यूशन कहां और कैसे दिखाई देता है. एट्रिब्यूशन से जुड़ी हमारी ज़रूरतों के बारे में ज़्यादा पढ़ें.

निर्यात के लिए विकल्प

बनाई गई फ़ुटेज के अलावा निर्यात किए जाने वाले एलिमेंट चुनें. फ़िलहाल 3डी ट्रैकिंग डेटा शामिल करें विकल्प के ज़रिए 3डी कैमरा निर्यात को सपोर्ट किया जाता है.

Map Style

Include points of interest, roads, and country/region borders in the final render output. By default, this will be set to the map style that was selected in the timeline view, and can be adjusted here.

Exploration map style included in render

बनावट की क्वालिटी

यह विकल्प आपकी बनाई गई आउटपुट इमेज की बनावट और जालीदार पैटर्न को ठीक करता है. बेहतरीन डेटा पाने के लिए क्वालिटी को "अच्छी" पर रखें.

ध्यान रखें कि "अच्छी" क्वालिटी सेटिंग किसी दिए गए स्थान पर, मिल सकने वाली बेहतरीन क्वालिटी को लोड करती है, इसलिए इमेज बनाते समय टाइलिंग समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इन परिस्थितियों में, बनाई गई इमेज की क्वालिटी को "सामान्य" या फिर "कम" पर रखने की कोशिश करें.

अच्छी क्वालिटी बनाम सामान्य क्वालिटी में टाइलिंग

"अच्छी" क्वालिटी वाली इमेज में अफ़्रीका के दूर दराज़ के क्षेत्रों में कई टाइलिंग समस्याओं का पता चला है, जो कि "सामान्य" क्वालिटी में दिखाई नहीं देतीं

360° Spherical (VR)

When selected Earth Studio will render a panoramic equirectangular image for use in VR headsets or interactive videos, e.g. on YouTube. Before rendering, make sure to enable the "Time of Day" attribute to mitigate visible seams. See comparison images below. When exporting image sequences for use on YouTube, convert your Image Sequence to video and then make sure you inject metadata that helps YouTube understand your video is supposed to be viewed in 360, using e.g. the Spatial Media Metadata Injector.

Heads up, Map Styles (borders and labels) are not included in 360 Spherical exports.

Tiling in High Quality vs. Normal Quality

When rendering 360° spherical enable the “Time of Day” attribute to remove visible seams.