इंटरफ़ेस को नेविगेट करना
ऐनिमेशन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, Earth Studio के इंटरफ़ेस से रूबरू होने के लिए थोड़ा समय निकालें. इसमें बहुत सारे अलग-अलग एलिमेंट हैं, लेकिन अगर आप इसे तीन मुख्य हिस्सों में बाँट दें, तो इसे समझना आसान हो जाता है: व्यूपोर्ट, एडिटर, और टॉप बार.
व्यूपोर्ट
Earth Studio के साथ इंटरैक्ट करने के लिए व्यूपोर्ट आपका मुख्य पोर्टल है. इससे आप Earth को नेविगेट करने के साथ-साथ अपने ऐनिमेशन के आउटपुट की लाइव झलक भी देख सकते हैं.
Earth को एक्सप्लोर करना
नेविगेशन करना आसान है: अपने व्यू को पैन करने के लिए बस ग्लोब पर क्लिक करें और उसे खींचें.
माउस के दाएं बटन पर क्लिक करके और खींचकर या फिर माउस से स्क्रोल करके ज़ूम इन और आउट करें.
अपने व्यूपोर्ट के केंद्र के चारों ओर कक्षा में खींचते समय आप ⌥ को दबाकर रख सकते हैं. इससे आपको कैमरे की दिशा और झुकाव पर बेहतर नियंत्रण मिलता है. इसके अलावा आप ←→ का इस्तेमाल करके भी कैमरे की दिशा बदल सकते हैं और ↑↓ के ज़रिए उसके झुकाव को व्यवस्थित कर सकते हैं.
अगर आप सीधे किसी स्थान पर पहुंचना चाहते हैं तो टॉप बार के खोज फ़ील्ड में उस स्थान का नाम डालें
व्यू के विकल्प
व्यू मेन्यू में (स्क्रीन पर सबसे ऊपर फ़ाइलबार में) आपका व्यूपोर्ट ठीक करने के कुछ विकल्प दिखाई देते हैं.
मल्टी-व्यू
व्यूपोर्ट की संख्या बदलें. इससे आपको ज़्यादा बेहतर कैमरा नियंत्रण मिलता है; उदाहरण के लिए, कैमरा व्यू दिखाई देने पर आप अपने कैमरा पाथ में बदलाव कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी इस मल्टी-व्यू सेक्शन में उपलब्ध है.
झलक की क्वालिटी
व्यूपोर्ट में इमेज बनाने वाले की क्वालिटी कम या ज़्यादा करें.
गाइड
⌥G की मदद से व्यूपोर्ट में एडिटर की गाइड लाइन दिखाएं या छिपाएं. तीन तरह की गाइड में से चुनें: Safe Margins (प्रसारण के लिए सहायक), Thirds (आदर्श संरचना के लिए) और Center. ⌥⇧G की मदद से इन विकल्पों में से किसी एक पर जाएं.
व्यूपोर्ट मास्क
व्यूपोर्ट में साइड ओवरले की पारदर्शिता को व्यवस्थित करें, जो इमेज बनाए जाने पर उसकी चौड़ाई को दिखाता है.
उपलब्ध 3डी शहर
मैप ओवरले को चालू / बंद उपलब्ध 3डी शहर पर टॉगल करें. ध्यान दें कि 'उपलब्ध 3डी शहर' ओवरले चालू होने पर प्लेबैक प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.
ट्रैक बिंदु
ट्रैक बिंदु पैनल दिखाएं या छिपाएं, जहां आप अपने मौजूदा ट्रैक बिंदुओं को देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.
एडिटर
व्यूपोर्ट के नीचे एडिटर है जो ऐनिमेशन के लिए काम करने की हमारी मुख्य जगह है. एडिटर में बाईं ओर विशेषता सूची और दाईं ओर टाइमलाइन होती है.
विशेषता सूची
"विशेषताएं" ग्लोब के वे एलिमेंट हैं जिन्हें ऐनिमेट किया जा सकता है, जैसे कैमरे की स्थिति या घुमाव. हर विशेषता को उसके मौजूदा मान और मुख्य-फ़्रेम बटन के बगल में दिखाया जाता है. फ़ंक्शन के आधार पर विशेषताओं को समूहों में व्यवस्थित किया जाता है.
डिफ़ॉल्ट रूप से, Earth Studio दो विशेषता समूह दिखाता है: कैमरे की स्थिति और कैमरे का घुमाव. आप कैमरे की स्थिति और घुमाव के बिना पृथ्वी नहीं देख सकते, इसलिए हर प्रोजेक्ट में इन विशेषताओं का होना ज़रूरी है.
विशेषताएं जोड़ना
विशेषताएं जोड़ें मेन्यू में जाकर विशेषताएं जोड़ी भी जा सकती हैं. इनसे रोमांचक असर दिखाई देते हैं, जैसे सूरज ढलने को ऐनिमेट करने के लिए 'दिन का समय' या ज़ूम को ऐनिमेट करने के लिए 'फ़ील्ड ऑफ़ व्यू' का इस्तेमाल करना. खास विशेषताओं के बारे में ज़्यादा जानकारी.
टाइमलाइन
Earth Studio ऐनिमेशन दिखाने के लिए पारंपरिक रैखिक टाइमलाइन का इस्तेमाल करता है. टाइमलाइन को बाद में क्षैतिज रूप से फ़्रेम और लंबवत रूप से ट्रैक में बाँटा जाता है.
फ़्रेम, टाइमलाइन के ऊपर हर तरफ़ समान रूप से दिए होते हैं. आप प्रोजेक्ट सेटिंग में फ़्रेम से सेकंड में बदल सकते हैं. ट्रैक अपनी नजदीकी विशेषता से मेल खाते हैं. जब किसी विशेषता के लिए मुख्य-फ़्रेम को जोड़ा जाता है तो वह ट्रैक में दिखाई देता है.
ऊपर और नीचे स्क्रोल करने से टाइमलाइन ट्रैक और विशेषता सूची एक साथ स्क्रोल होगी. टाइमलाइन में नीचे स्क्रोलबार का आकार बदलने से आपका टाइमलाइन व्यू क्षैतिज रूप से एक खास फ़्रेम सीमा तक ज़ूम होगा. पूरी टाइमलाइन से ज़ूम आउट करने के लिए स्क्रोलबार पर दो बार क्लिक करें.
प्लेहेड
प्लेहेड, प्रोजेक्ट के दिखाई दे रहे फ़्रेम को मार्क करता है. वीडियो चलाए जाने पर प्लेहेड, प्लेबैक कंट्रोल में दी गई फ़्रेम दर पर कार्य क्षेत्र के बाईं ओर से दाईं ओर जाता है.
आप फ़्रेम बदलने के लिए प्लेहेड पर क्लिक करके उसे खींच सकते हैं या ←→ के ज़रिए एक-एक फ़्रेम पर खिसका सकते हैं. एक साथ पांच फ़्रेम आगे या पीछे जाने के लिए ⇧← और ⇧→ का इस्तेमाल करें.
कार्य क्षेत्र
कार्य क्षेत्र वह फ़्रेम सीमा तय करता है जहां तक प्लेबैक सीमित होता है. आप पीले हैंडलबार को खींचकर कार्य क्षेत्र सेट कर सकते हैं या प्लेहेड की मौजूदा स्थिति पर कार्य क्षेत्र के शुरू या खत्म होने का स्थान सेट करने के लिए (क्रमशः) B और N कुंजियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मौजूदा कार्य क्षेत्र के पहले या आखिरी फ़्रेम पर जाने के लिए ⌘← और ⌘→ का इस्तेमाल करें.
टॉप बार
टॉप बार में वीडियो चलाने के नियंत्रण, आउटपुट टूल और खोज शामिल है.
वीडियो चलाने के नियंत्रण
जब आपके पास एक ऐनिमेशन मौजूद हो, तब वीडियो चलाने के नियंत्रणों से आपको आपके ब्राउज़र में लाइव झलक देखने को मिल जाती है.
प्लेबैक मोड
प्लेहेड के कार्य क्षेत्र के आखिर तक पहुंचने पर, प्लेबैक को हैंडल करने के तरीके के आधार पर वीडियो फिर से चलाता है. डिफ़ॉल्ट रूप से प्लेबैक फिर से चलता है लेकिन पिंग-पोंग (उल्टा चलना) या रुक भी सकता है.
फ़्रेम काउंटर
मौजूदा फ़्रेम को दिखाता है. फ़्रेम काउंटर पर क्लिक करने से यह फ़्रेम और सेकंड के बीच टॉगल होता है.
स्नैपशॉट
आप Earth को नेविगेट करते समय किसी भी समय अपने मौजूदा व्यू को स्नैपशॉट के रूप में सेव कर सकते हैं.
पेश करना
अपने ऐनिमेशन से संतुष्ट होने के बाद अब आपको इसे पेश करना है. हमने इमेज पेश करने की प्रक्रिया के बारे में यहां पूरी जानकारी दी है.