खास विशेषताएं

Earth Studio में ज़्यादातर ऐनिमेशन, 'कैमरा स्थिति' और 'कैमरा रोटेशन' विशेषताओं के ज़रिए नियंत्रित किए जाते हैं. कुछ और विशेषताएं की मदद से आप Earth की दिखावट पर ज़्यादा रचनात्मक नियंत्रण कर सकते हैं.

विशेषताएं जोड़ना / हटाना

विशेषताओं को विशेषताओं में बदलाव करें मेन्यू का इस्तेमाल करके विशेषता सूची में जोड़ा या हटाया जा सकता है. किसी विशेषता को चुनकर उसे चालू करें और उसे टाइमलाइन में दिखाएं, मुख्य-फ़्रेम के लिए तैयार और ऐनिमेट करें.

अगर आप किसी विशेषता से सही का निशान हटाते हैं, तो यह आपकी टाइमलाइन से गायब हो जाएगी और अपने डिफ़ॉल्ट मान पर वापस आ जाएगी. हालांकि, "गायब हुए" मुख्य-फ़्रेम सेव कर लिए जाते हैं और सीन में विशेषता को वापस जोड़े जाने पर वे फिर से दिखाई देने लगते हैं.

कैमरा टारगेट

कैमरा टारगेट विशेषता, सीन में "यहां देखें" बिंदु बनाती है. मौजूदा कैमरा रोटेशन मान हट जाएंगे ताकि कैमरा हमेशा सीधे अपने टारगेट को देखे.

ज़्यादा जानकारी के लिए कैमरा टारगेट देखें.

फ़ील्ड ऑफ़ व्यू

फ़ील्ड ऑफ़ व्यू विशेषता यह नियंत्रित करती है कि दुनिया का कितना हिस्सा फ़्रेम में दिखेगा. इस मान को बदलना आपके कैमरे के लेंस की फ़ोकल लम्बाई को बदलने जैसा है.

फ़ील्ड ऑफ़ व्यू को डिफ़ॉल्ट 20° से 5° (ज़ूम इन) करना और फिर 60° (ज़ूम आउट) करना

Earth Studio में फ़ील्ड ऑफ़ व्यू को डिग्री में कोण के रूप में मापा जाता है. ऊंचे कोणों पर आपको दुनिया का ज़्यादातर हिस्सा दिखाई देता है (वाइड-ऐंगल लेंस प्रभाव). कम मान कैमरे के व्यू को प्रतिबंधित करते हैं (टेलीफ़ोटो लेंस प्रभाव).

दिन का समय

'दिन का समय' एक बेहद शक्तिशाली सिनेमाई प्रभाव है. चालू किए जाने पर Earth Studio सूर्य की स्थिति के आधार पर वास्तविक प्रकाश, सितारे और माहौल को इमेज में दिखाता है. ये एलिमेंट एक ही तारीख / समय (जीएमटी) मान से नियंत्रित होते हैं.

रोशनी

आपके स्थान और उस स्थान पर दिन के समय के अनुसार Earth Studio दिन, रात, सुबह और शाम की रोशनी व्यवस्थित करेगा. ज़्यादा ऊंचाई पर Earth Studio शहर की रोशनियों के साथ पृथ्वी का रात के समय का टेक्सचर बनाता है. यह टेक्सचर 8000 किमी और 3000 किमी के बीच फ़ेड हो जाता है.

3डी विशेषताओं (पहाड़, इमारतें वगैरह) की छाया उनके मौजूदा टेक्सचर के ऊपर, रोशनी के कोण के मुताबिक बनाई जाती है. लैंडस्केप पर बादलों के नीचे उनकी छाया बनती है.

सितारे

सितारों से जुड़ा डेटा यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला से लिया जाता है और तय की गई तारीख और समय के आधार पर ठीक ढंग से आकाश में स्थित किया जाता है. यह डेटा बहुत ही सटीक होता है. सभी खगोलीय पिंडों को सही तरीके से मैप किया जाता है; यहां तक कि Earth Studio में सौर ग्रहण भी ठीक अपने तय समय पर दिखाई देगा. (हम पर यकीन नहीं है? 08/21/2017 को 18:27 GMT बजे यूएसए को देखें)

वायुमंडलीय

'दिन का समय' चालू करने पर Earth Studio सटीक वायुमंडलीय असर पैदा करेगा. ये खास तौर पर सुबह और शाम को सुंदर दिखते हैं.

असली वायुमंडल की तरह, इन वायुमंडलीय विशेषताओं पर मौसम का असर पड़ता है. इसलिए अगर आपके स्थान पर बादल या बरसात है, तो सीन नीला और बादलों से घिरा दिखाई देगा.

साफ़ आसमान बनाम बादलों से घिरा आसमान

दिन के एक ही समय में साफ़ आसमान बनाम बादलों से घिरा आसमान. बादलों से घिरा आसमान वातावरण में नीला रंग फैलाता है.

बादल

Earth Studio डिफ़ॉल्ट रूप से पृथ्वी पर बादल दिखाता है. क्लाउड डेटा दिन में कई बार एनओएए से लिया जाता है, इसलिए आपके पास हमेशा दुनिया भर के मौजूदा मौसम पैटर्न की सटीक जानकारी होगी.

जब 'दिन का समय' बंद होता है, तो 20,000 किमी पर बादल फ़ेड होने लगते हैं. 8000 किमी से नीचे, वे बिल्कुल भी दिखाई नहीं देते.

कभी-कभी, हो सकता है कि आप बादलों को किसी भी ऊंचाई पर न दिखाना चाहें—वे आपके सब्जेक्ट के रास्ते में आ सकते हैं या 'दिन का समय' चालू करने पर बादलों से भरा वायुमंडल दिखा सकते हैं. क्लाउड विशेषता की मदद से आप ज़रूरत के मुताबिक बादलों को चालू या बंद कर सकते हैं.

महासागर ओवरले

डिफ़ॉल्ट रूप से, Earth Studio दुनिया के महासागरों की इमेज पेश करते वक्त उनके अलग-अलग स्तरों को दिखाता है. महासागर की शांत सतह दिखाने के लिए महासागर ओवरले विशेषता को चालू पर सेट करें. इसे 'दिन का समय' विशेषता के साथ मिलाने पर आपको रोशनी के खूबसूरत असर मिल सकते हैं, क्योंकि सूर्य पानी को प्रतिबिंबित करता है.

महासागर ओवरले चालू और बंद

महासागर ओवरले बंद बनाम चालू

आपके कैमरे के कोण के आधार पर, महासागर ओवरले 630 किमी और 400 किमी के बीच तब तक फ़ेड होगा जब तक कि समुद्र के अलग-अलग स्तर पूरी तरह से दिखाई न दें.