मल्टी-व्यू

Earth Studio के सामान्य इस्तेमाल के दौरान सब कुछ लेंस के ज़रिए किया जाता है. ज़ाहिर है, इसकी अपनी सीमाएं हैं—अगर आप हमेशा कैमरे से तस्वीरे खींचने में व्यस्त रहते हैं, तो दो मुख्य-फ़्रेम के बीच कैमरे के पाथ को साफ तौर पर देखने का कोई तरीका नहीं है.

मल्टी-व्यू Earth के तस्वीरों के संग्रह को ऐनिमेट करने का बिल्कुल नया तरीका उपलब्ध कराता है. आप अपने कैमरे के पाथ की स्थिति और आकार को बाहरी परिप्रेक्ष्य से देख सकते हैं, उस पाथ में बदलाव कर सकते हैं, और एक साथ कई व्यूपोर्ट भी दिखा सकते हैं.

खास जानकारी

मल्टी-व्यू की बात करते समय हम दो अवधारणाओं को शामिल कर रहे हैं:

कैमरा व्यूपोर्ट सहित कुल छह व्यूपोर्ट मौजूद हैं. मल्टी-व्यू में ऊपरी व्यू और चार साइड व्यू (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, और पश्चिम) शामिल हैं.

मल्टी-व्यू को चालू करना

मल्टी-व्यू को व्यू > मल्टी-व्यू मेन्यू या व्यूपोर्ट के निचले दाएं कोने में ड्रॉपडाउन के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है. व्यूपोर्ट की संख्या चुनें और Earth Studio उन्हें दिखाने के लिए अपडेट होगा. आप 1-4 कुंजियों का इस्तेमाल करके उस नंबर के व्यूपोर्ट पर टॉगल कर सकते हैं.

मेन्यू में मल्टी-व्यू को चालू करना

कितने व्यूपोर्ट दिखाए जा सकते हैं, यह संख्या आपकी ब्राउज़र विंडो के आकार पर निर्भर करती है. आपका ब्राउज़र बहुत छोटा होने पर Earth Studio 3 और 4 व्यूपोर्ट विकल्प को बंद कर देता है.

मल्टी-व्यू उस समय भी डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो जाएगा जब आप कोई कैमरा टारगेट सेट करेंगे.

मल्टी-व्यू विकल्प

व्यूपोर्ट कोण बदलना

किसी भी व्यूपोर्ट में, आप ऊपरी बाएं कोने में ड्रॉपडाउन का इस्तेमाल करके कोण को बदल सकते हैं. यह तब भी एक विकल्प है जब सिर्फ़ एक व्यूपोर्ट दिखाई देता है—आप किसी भी समय डिफ़ॉल्ट कैमरा व्यू से बाहर निकल सकते हैं.

मल्टी-व्यू सेटिंग मेन्यू

व्यूपोर्ट सेटिंग

हर मल्टी-व्यू के ऊपरी बाएं कोने में व्यू को व्यवस्थित करने के लिए दो विकल्प होते हैं. वीडियो चलने पर कैमरे को फ़ॉलो करें विकल्प, वीडियो चलने के दौरान कैमरे के फ़्रेम छोड़ते समय, व्यूपोर्ट को अपने आप मूव और स्केल करता है. वीडियो चलने के दौरान पूरा पाथ दिखाएं विकल्प, वीडियो चलने के दौरान सभी पाथ को एक साथ दिखाने के लिए व्यूपोर्ट को फिर से फ़्रेम करेगा. दोनों विकल्पों से चुने हुए का निशान हटाने पर वीडियो चलने के दौरान मल्टी-व्यू स्थिर रहेगा.

मल्टी-व्यू नेविगेशन

Earth Studio टॉप और साइड व्यू के बीच नेविगेशन को अलग-अलग तरह से संभालता है.

टॉप व्यू

'टॉप व्यू' में घूमना काफ़ी हद तक 'Google मैप' में नेविगेट करने जैसा ही है. मैप में इधर-उधर जाने के लिए क्लिक करें और खींचें. ज़ूम इन करने के लिए स्क्रोल करें. तेज़ी से नेविगेट करने के लिए, मुख्य-फ़्रेम के सेट के आस-पास की जगह चुनने के लिए खींचते और छोड़ते समय को दबाकर रखें. फिर चुने हुए विकल्प को फ़्रेम में फ़िट करने के लिए Z को दबाकर ज़ूम करें.

साइड व्यू

साइड व्यू में इधर-उधर जाना कर्व एडिटर में नेविगेट करने जैसा ही है. अपने व्यू को पैन करने के लिए खींचते और छोड़ते समय दबाकर रखें और ज़ूम इन करने के लिए स्क्रोल करें.

ऐनिमेशन में बदलाव करना

मल्टी-व्यू से आपको अपने ऐनिमेशन में स्थान से जुड़े हर एलिमेंट पर नियंत्रण मिलता है. कैमरे की स्थिति से जुड़ी किसी भी चीज़, मुख्य-फ़्रेम या कैमरा टारगेट में मल्टी-व्यू का इस्तेमाल करके बदलाव किया जा सकता है.

कैमरा व्यवस्थित करना

कैमरा व्यू सहित सभी व्यूपोर्ट डायनैमिक रूप से लिंक किए गए होते हैं. कैमरे में होने वाले सभी बदलावों (लाल पिरामिड) या मुख्य-फ़्रेम को रीयल टाइम में दूसरे व्यूपोर्ट के ज़रिए दिखाया जाता है.

इस तरह, मल्टी-व्यू का इस्तेमाल आपके कैमरा व्यू के नियंत्रक के रूप में किया जा सकता है. कैमरे को इधर-उधर खींचने पर आपको आउटपुट की लाइव झलक दिखाई देगी.

जब तक आप प्रभावित विशेषताओं को मुख्य-फ़्रेम नहीं करते, प्लेहेड के फ़्रेम से निकलने पर मल्टी-व्यू में कैमरे में किए गए सभी बदलाव हटा दिए जाएंगे.

मुख्य-फ़्रेम व्यवस्थित करना

जब टाइमलाइन में मुख्य-फ़्रेम जोड़े जाते हैं, तो उन्हें टॉप और साइड व्यू में उचित स्थिति में रखा जाता है. आप इन मुख्य-फ़्रेम को हिलाकर इनके स्थिति मान तुरंत अपडेट कर सकते हैं.

मुख्य-फ़्रेम को खींचने से कैमरे का पाथ अपने आप व्यवस्थित हो जाएगा. अगर कैमरा पाथ पर है, तो यह पाथ के साथ आगे बढ़ेगा और इसी के अनुसार कैमरा व्यू अपडेट होगा.

कैमरा टारगेट को व्यवस्थित करना

देखें कैमरा टारगेट.

घुमावदार पाथ

घुमावदार पाथ, अलग-अलग दरों पर स्थिति विशेषताओं की ईज़िंग का नतीज़ा हैं. तकनीकी रूप से, मल्टी-व्यू के बिना घुमावदार पाथ मिल सकते हैं—कर्व एडिटर में अक्षांश और देशांतर में अलग-अलग ईज़िंग लागू करें और आपके पाथ में घुमाव आ जाएगा.

मल्टी-व्यू से यह प्रक्रिया ज़्यादा आसान हो जाती है. कर्व एडिटर की ही तरह टॉप और साइड व्यू के मुख्य-फ़्रेम में ईज़िंग हैंडल हो सकते हैं. इन हैंडल का इस्तेमाल करके पाथ के घुमाव पर असर डाला जा सकता है.

किसी मुख्य-फ़्रेम का ईज़िंग हैंडल बनाने के लिए, मुख्य-फ़्रेम से बाहर खींचते समय या को दबाकर रखें. ईज़िंग हैंडल की लंबाई और स्थिति के आधार पर आपका पाथ डायनैमिक रूप से व्यवस्थित हो जाएगा.

खींचते समय को दबाकर रखने से मुख्य-फ़्रेम के दोनों ओर ईज़िंग हैंडल बन जाएंगे; को दबाने से सिर्फ़ उसी तरफ़ हैंडल बनेगा जिस तरफ़ से आपने उसे खींचा था. इसी तरह, आप किसी मौजूदा ईज़िंग हैंडल को खींचते समय को दबाकर उसे उसके जोड़े से अलग कर सकते हैं.

ईज़िंग वाले घुमावदार पाथ

जब आप मुख्य-फ़्रेम पर हैंडल बनाते हैं, तो आपको ऐसा लग सकता है कि वीडियो चलाए जाने पर आपका कैमरा तेज़ी से मुख्य-फ़्रेम के अंदर / बाहर हो रहा है. Earth Studio घुमावदार पाथ के हिसाब से आपके मुख्य-फ़्रेम में उचित तरीके से ईज़िंग की कोशिश करता है, लेकिन कई बार डिफ़ॉल्ट ईज़िंग बहुत कम या बहुत ज़्यादा होती है.

उचित गति पाने के लिए, आपको कर्व एडिटर में मैन्युअल रूप से ईज़िंग कर्व को व्यवस्थित करना होगा. अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे, तो आपके पाथ का स्थानिक कर्व बदल सकता है, इसलिए इन नियमों का पालन करना आपके लिए बहुत ज़रूरी है:

एकसमान पाथ

तीन या उससे ज़्यादा मुख्य-फ़्रेम बनाते समय अपने कैमरे की गति में अचानक होने वाले बदलाव से बचने के लिए आप बीच के मुख्य-फ़्रेम को "एकसमान" बनाना चाहेंगे. आप एकसमान पाथ निर्देश के ज़रिए ऐसा कर सकते हैं. बस किसी मुख्य-फ़्रेम पर राइट-क्लिक करें और मेन्यू से एकसमान पाथ चुनें ताकि पहले वाले और बाद के मुख्य-फ़्रेम के आधार पर पाथ अपने आप एकसमान बन सके. आप किसी भी रैखिक मुख्य-फ़्रेम पर पर क्लिक करके भी ऐसा कर सकते हैं.

ऑटो स्मूद

आपने देखा होगा कि आपके कैमरा पाथ में एकसमान (स्मूद) कर्व शामिल करने के लिए कई बार Earth Studio अपने आप हैंडल बनाता है. नया मुख्य-फ़्रेम बनाते समय ऑटो स्मूद की सुविधा पाथ में किसी भी रैखिक मुख्य-फ़्रेम पर लागू की जाती है, बशर्ते आपने स्पष्ट रूप से मुख्य-फ़्रेम को 'रैखिक' पर सेट न किया हो.

यह सुविधा सिर्फ़ "बीच के" मुख्य-फ़्रेम पर लागू होती है. उदाहरण के लिए, अगर आप एक क्रम में तीन मुख्य-फ़्रेम बनाते हैं, तो सिर्फ़ दूसरे मुख्य-फ़्रेम पर 'ऑटो-स्मूद' सुविधा लागू होगी.